कांग्रेस की समीक्षा बैठक में संगठन के बूथ अध्यक्ष ही नही बल्कि हर विधानसभा क्षेत्रों से कई पदाधिकारी रहे नदारद
सुभाष ठाकुर*******
देश के आम लोकसभा चुनावों में हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी ने अभिनेत्री कंगना रनौत को पार्टी का उम्मीदवार बना कर मंडी संसदीय क्षेत्र देश की राजनीति में हॉट सीट बना डाला है ।
बीजेपी उम्मीदवार अभिनेत्री कंगना रनौत को टकर देने के लिए कांग्रेस ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार में लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को मैदान में उतारा है। बीजेपी और कांग्रेस के दोनों युवा उम्मीदवारों को मैदान में उतार कर दोनों ही उम्मीदवारों को अपने विपक्षी दलों से कम तो अपनी ही पार्टी की गुटबाजी का शिकार हो कर भीतरघात का खतरा बना हुआ है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मंडी संसदीय क्षेत्र के पर्यवेक्षक संजय दत्त द्वारा ली गई मंडी जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में जोश की कमी देखी गई है जो पार्टी के लिए अच्छे संकेत नहीं देखे जा सकते हैं। समीक्षा बैठक में द्रंग के सिवाय युवाओं ने पूरी तरह दूरियां बना डाली है । क्योंकि कांग्रेस ने चुनावों से पहले जो हर साल 1 लाख नौकरियां देने का वादा किया हुआ था और 14 माह का कार्यकाल सरकार पूरा कर चुकी है और एक भी पद सरकारी क्षेत्रों में नौकरियों से नही भरने से पढ़े लिखे युवाओं ने नेताओं से दूरियां बनाने का काम किया हुआ है।
पर्यवेक्षक संजय दत्त ने समीक्षा बैठक में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मिलकर एक साथ मंडी संसदीय सीट से विक्रमादित्य को जिताने के लिए एक जुट होने के लिए कहा है।
कांग्रेस ने सत्ता में आते भी बीजेपी सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के मामलों पर सख्ती से कम करने का वादा किया था लेकिन सत्ता में आते ही सरकार में अपने मित्रों को मुख्यमंत्री द्वारा एहम पदों पर बिठाकर पार्टी नेताओं और समर्थकों को हाशिए पर धकेलने से पार्टी से कांग्रेस पदाधिकारी और समर्थकों ने दूरियां बनाई हुई है। पार्टी कार्यकर्ताओं को धरातल पर लाने के लिए नेताओं को कड़ी मशकत करनी पड़ेगी। संजय दत्त के लिए बतौर पर्यवेक्षक मुश्किल भरा कार्य पार्टी द्वारा सौंपा हुआ है।
कांग्रेस ने मंडी संसदीय क्षेत्र का पर्यवेक्षक राष्ट्रीय सचिव संजय दत्त को यह जिम्मेवारी सौंपी हुई है । संजय दत्त के लिए मंडी संसदीय क्षेत्र की यह सीट कांग्रेस की झोली में डालना आसान नहीं होने वाला है।
मंडी संसदीय क्षेत्र के मंडी जिला की समीक्षा। बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के 132 बूथों में से 75 प्रतिशत लोग शामिल थे जो सबसे अधिक रहे । लेकिन जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र से 131 बूथों में से मात्र 28 पदाधिकारी शामिल रहे जिस पर राष्ट्रीय कांग्रेस के पर्यवेक्षक संजय दत्त ने ब्लोकाध्यक्ष से कारण भी पूछे कि पूर्व विधायक शामिल क्यों नही हुए और ब्लॉक से 131 बूथों में से समीक्षा बैठक में कम क्यों ?
सिराज , सुंदर नगर ,नाचन के बूथों से भी कम लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई हुई है ।
समीक्षा बैठक में पर्यवेक्षक संजय दत,पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर , पूर्व मंत्री रंगीला राम राव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, सोहन लाल ठाकुर , चंपा ठाकुर,हरिंद्रनसेन , चेतराम ठाकुर ,रिंकू चंदेल समीक्षा बैठक में शामिल रहे। लेकिन जिला कार्यकारी अध्यक्ष , और कई कांग्रेस नेताओं ने समीक्षा बैठक से दूरियां बनाई रखी हुई है।
संगठन के कई पदाधिकारियों ने पार्टी की समीक्षा बैठक से दूरियां बनाए रखी जो मुख्यमंत्री के करीबियों में खुद को कई नेता बताए जाते है उन्होंने भी दूरियां बनाए रखी।
समीक्षा बैठक में सिराज और जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्रों के नेताओं की आपसी गुटबाजी समीक्षा बैठक में भी खूब दिखाई देती रही।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर कौल सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव एक चुनाव नही बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लडाई का यह चुनाव है । बीजेपी लोकतंत्र को खतम कर संविधान को बदलना चाहती है वहीं कांग्रेस संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लडाई लड़ रही है।
कौल सिंह ठाकुर ने दावा किया है कि कांग्रेस का उम्मीदवार भारी मतों से जीतेगा । उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य राजनीतिक क्षेत्र में पूरी तरह से सक्षम है अच्छा पढ़ा लिखा युवा नेता और भविष्य का नेते के रूप में दिखाई दिया जा रहा है।