पहले पूर्वाभ्यास में शामिल होंगे 572 चुनाव कर्मी

अमर ज्वाला // मंडी

चुनाव 2024 के अंतर्गत 28 नाचन (अ०जा०) विधानसभा क्षेत्र चुनाव कर्मियों के लिए 25 अप्रैल 2024 को पहले पूर्वाभ्यास के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय बासा में सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया ।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम गोहर ने पूर्वाभ्यास पर जानकारी देते हुए कहा कि इस पूर्वाभ्यास में मतदान कर्मियों को मतदान से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जाएगी ।पूर्वाभ्यास में 572 चुनाव कर्मी हिस्सा लेंगे जिसमें 136 पीआरओ, 121 एपीआरओ 315 पीओ होंगे पूर्वाभ्यास स्थल पर ई. वी. एम. मशीनो का व्यवहारिक तौर पर चुनावी कर्मियों को प्रशिक्षण भी करवाया जाएगा। पूर्वाभ्यास स्थल पर एक कृत्रिम (डैमों ) मतदान केन्द्र भी स्थापित किया जाएगा ताकि पूर्वाभ्यास हेतु आए चुनाव मतदान कर्मियों को मतदान केन्द्र स्थापित किए जाने का प्रशिक्षण दिया जा सके। इसके अतिरिक्त स्वीप गतिविधियों के लिए सैल्फी प्वाइंट एवं पोस्टर/बेगर भी पूर्वाभ्यास स्थल पर स्थापित किए जाएगे।

अतः बैठक में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके कार्यों के बारे में बताया गया और पूर्व अभ्यास की तैयारी को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *