कांग्रेस की पांच न्याय 25 गारंटियों का न्यायपत्र में हर वर्ग का विकास करेगा सुनिश्चित : अमृत गिल

सुभाष ठाकुर*******

***लाखों आशाकार्यकर्ताओ और आंगनबाड़ी महिलाओं का मानदेय होगा दौगुणा
***बोली …. मोदी हर वर्ष दो करोड़ नौकरियां नही दे पाए , कांग्रेस सत्ता में आते ही 30 लाख खाली पदों को भरेगी
अमर ज्वाला // मंडी
कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया कोर्डिनीटर अमृत गिल में मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रणावत पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का उम्मीदवार विक्रमादित्य पोस्ट ग्रेजुएट है लेकिन बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रणावत उनकी जानकारी के अनुसार दसवी पास है।
अमृत गिल ने कहा कि अधिक पढ़ा लिखा नेता लक्ष्य आधारित होता है जबकि कम पढ़ा लिखा नेता क्षेत्र के विकास को लेकर लक्ष्यहीन होता हैं । अमृत गिल ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि कंगना रणावत अपने प्रचार में बार बार बोल रही है कि मुझे नही मोदी के नाम पर उन्हे वोट दें। जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह एक पोस्ट ग्रेजुएट नेता है लक्ष्य आधारित जिनका हिमाचल प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा नाम विकास कार्यों को रवाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता से अपील तक की हुई है कि विक्रमादित्य जैसे विजनरी नेता को अपना मत दे कर सांसद बना कर लोकसभा में भेजें ताकि मंडी संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों को गति मिल पाए।

कांग्रेस राष्ट्रीय मीडिया कोर्डिनेटर अमृत गिल ने मिडिया से पार्टी के न्यायपत्र के बारे में उल्लेख किया कि बीजेपी द्वारा कांग्रेस के न्यायपत्र की गलत भ्रांतियां फैला कर प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह न्यायपत्र 48 पेजों का है जिसमें देश के सभी वर्गों के विकास के बारे में वागीकृत किया हुआ है।
अमृत गिल ने कहा कि सबसे पहले कांग्रेस का न्यायपत्र क्यों लाया गया है?
उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद जिस संविधान को 2 साल 11 महीनों 18 दिनों में 300 लोगों ने मिलकर संविधान बनाया हुआ है आज उस संविधान को बचाने के लिए यह न्यायपत्र लाया गया है। जिसमें देश के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की गई हर वर्ग का विकास का विकास कैसे होगा सरकार कैसी होगी ,न्यायपालिका कैसी होगी ब्यूरोक्रेसी कैसी होगी और प्रेस के लिए कितना आजादी होगी , वह सब कांग्रेस के न्यायपत्र में विस्तारपूर्वक उल्लेख होने का जिक्र किया गया।
अमृत गिल ने कहा कि पहला न्यायपत्र भाग्यदारी न्याय जिसमें जो वर्ग पीछे छूट हुआ है उसका एक्सरे कर उस परिवार को आरक्षण मिले , और इस परिवार को हर क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित कर दी जाएगी।
दूसरा युवा न्याय जिसमें पहली नौकरी पक्की दी जाएगी। शिक्षा ग्रहण करते हुए एक लाख रुपए दिया जाएगा बतौर अप्रेंटिसशिप के दौरान उन्हे एक लाख रूपए की मदद दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि मोदी जी हर वर्ष दो करोड़ नौकरियां देना चाहते थे लेकिन नही दी गई ।
उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 30 लाख सरकारी क्षेत्रों में खाली पद हैं, कांग्रेस सत्ता में आते ही उन 30 लाख पदों को सबसे पहले भी का कार्य करेगी।
तीसरा महिला न्याय महालक्षी स्कीम है जिसमें एक लाख रूपया प्रति गरीब परिवार की वृद्ध महिला को प्रतिवर्ष दिया जाएगा। जिससे वह परिवार अपना जीवन बेहतर यापन कर सके।
चौथा 30 लाख सरकारी क्षेत्रों में खाली पदों में से 50 प्रतिशत सरकारी क्षेत्रों में महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा।
पांचवें न्यायपत्र आशा कार्यकर्ताओं तथा आंगन बड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय दौगुना कर दिया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं के लिए हॉस्टलों का निर्माण करेगी।
अमृत गिल ने कहा कि किसान न्याय के तहत सभी ने देखा है कि बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रणावत ने एक वृद्ध महिला को भी नही छोड़ा कि 100 रुपए लेकर किसान की रैलियों में शामिल हो रही है। गिल ने कहा कि वह महिला पंजाब से किसान न्याय रैली में शामिल हुई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *