डीएवी मंडी के बारहवीं व दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम रहा शतप्रतिशत

दिनांक 13 मई, 2024 को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा बारहवीं और दसवीं का सत्र 2023-24 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर मंडी के लिए यह बड़े उत्साह और प्रसन्नता की बात है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष विद्यालय के दोनों कक्षाओं अर्थात दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य के. एस. गुलेरिया जी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष दोनों बोर्ड कक्षाओं के परिणाम ने विद्यालय में चार चांद लगा दिए। उन्होंने बताया कि सत्र 2023-24 के लिए कक्षा बारहवीं से 118 विद्यार्थी और कक्षा दसवीं से 161 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे जिसमें कक्षा बारहवीं और दसवीं से सभी विद्यार्थी बेहतरीन अंक लेकर उत्तीर्ण हुए। कक्षा बारहवीं के विज्ञान संकाय में मेडिकल स्ट्रीम से ध्रुव शर्मा 97.8% अंक प्राप्त कर प्रथम, जानवी 96.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय और ऐशन्या 94.4% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे और नॉन मेडिकल स्ट्रीम में शिवम गोयल 95.2% अंक प्राप्त कर प्रथम, मनन गुप्ता 94.4% अंक प्राप्त कर द्वितीय और श्रृंगारिका 93.6% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। वाणिज्य संकाय में मन्नत कौर 94% अंक प्राप्त कर प्रथम, रौनक 93.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय और अंशुल कटोच 92.2% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे । इसी प्रकार कला संकाय में सक्षम मरवाह 96% अंक प्राप्त कर प्रथम, मालविका ठाकुर 91.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय और तितिक्षा 91% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे । इसी कड़ी में कक्षा दसवीं में पल्लवी ठाकुर 98% अंक प्राप्त कर प्रथम, कार्तिका शर्मा तथा नंदिनी 97.8% अंक प्राप्त कर द्वितीय और भव्य मल्होत्रा, रिया सूद तथा तन्मय सोनी 97.2% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। इन विद्यार्थियों में कक्षा बारहवीं से 25 और कक्षा दसवीं से 44 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस प्रकार इस वर्ष कक्षा बारहवीं का संपूर्ण औसतन परिणाम (QPI) 80.7 और कक्षा दसवीं का संपूर्ण औसतन परिणाम (QPI) 85.01 रहा। प्रधानाचार्य जी ने सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों और अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने अपने संदेश में विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि कड़ा परिश्रम और कर्तव्य कर्म हमें ऊंचाइयों की ओर ले जाता है। जो भी विद्यार्थी इस सिद्धांत पर चलेंगे व अवश्य ही जीवन के पथ पर सफलता की सीढ़ी प्राप्त करेंगे। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया और भविष्य में भी इसी प्रकार की सफलता की उम्मीद जताई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *