फाइनेंशियल एडवाईजर सेल्स और मार्केटिंग के भरे जाएंगे 20 पद

रोजगार अधिकारी, उप रोजगार कार्यालय थूनाग ने बताया कि एसबीआई लाइफ इन्स्योरेन्स कंपनी लिमिटेड करसोग जिला मण्डी द्वारा फाइनेंशियल एडवाईजर सेल्स और मार्केटिंग के 20 पदों को भरने हेतु 21 जून को प्रातः 10-30 बजे से 2ः00 बजे तक उप रोजगार कार्यालय थुनाग में साक्षात्कार लिये जाएंगे। जिसमें सामान्य आवेदकों के साथ-साथ भूतपूर्व सैनिक भी पात्र है। साक्षात्कार में भूतपूर्व सैनिकों को अधिक प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिये निर्धारित योग्यता दसवीं पास व इससे अधिक है। आयु 25 से लेकर 45 वर्ष तक होनी चाहिए। भूतपूर्व सैनिकों के लिए आयु सीमा में छूट रहेगी। आवेदक का नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए। चयनित आवेदकों को वार्षिक पैकेज 2.20 लाख से 2.50 लाख तक रहेगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक 21 जून को सुबह 10ः30 बजे अपने सभी मूल शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों सहित उप-रोजगार कार्यालय थुनाग में साक्षात्कार हेतु नियोक्ता के समक्ष उपस्थित हो सकतें है। साक्षात्कार में भाग लेने वाले आवेदकों को यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *