किसी भी देश में आम जनता से बड़ी कोई ताकत नहीं, जब जनता सड़कों पर उतर आए तो समझ लेना चाहिए कि जमीन पर सबसे बड़ी ताकत उतर चुकी है तो निर्णय का बदलाव होना तय होता है।
शेख हसीना के साथ भी बांग्लादेश (Bangladesh) में वही हुआ, शेख हसीना का बंगला देश में तख्तापलट हो गया और वो देश छोड़कर निकल गईं. मौजूदा वक्त में शेख हसीना भारत में हैं।
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने शेख हसीना को सुरक्षित तरीके से भारत में एंट्री करवाया,वो एजेएक्स नाम के सी-130जे विमान से भारत आ रही थीं और दोपहर करीब 3 बजे इसे कम ऊंचाई पर उड़ते हुए भारतीय सीमा के करीब देखा गया.