*आंगनबाड़ी सहायिका और कार्यकर्ता के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित*

बाल विकास परियोजना अधिकारी, द्रंग जितेंद्र सैनी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी सहायिकाओं और कार्यकर्ता के रिक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र लोअर सेरी मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और जलपेड, चलहारग, जोल, हार, में आंगनबाड़ी सहायिका के पद भरे जाने हैं ।

उन्होंने कहा कि इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार साधारण आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया-प्रतियों सहित 20 सितंबर 2024, तक बाल विकास परियोजना अधिकारी,द्रंग स्थित पधर जिला मंडी के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं ।

चयन तथा साक्षात्कार हेतु दिनांक 24 सितंबर 2024 को सुबह 10:00 बजे उपमंडला अधिकारी नागरिक जोगिंदर नगर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से मूल दस्तावेजों सहित उपस्थित होना होगा

उन्होंने बताया कि जिस आंगनबाड़ी केंद्र हेतु आवेदन किया है, प्रार्थी का नाम उस आंगनबाड़ी केंद्र के परिवारों की सूची में शामिल हो । आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए। आंगनबाड़ी सहायिका के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास रखी गई है। उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय 50 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए।

अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी, द्रंग स्थित पधर के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *