राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जंयती और लाल बहादुर शास्त्री की जंयती के अवसर पर आज भुट्टिको परिसर में सभा के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, और बुनकरों ने इस राष्ट्रीय पर्व को बडे हर्षोउल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष एंव पूर्व वागवानी मंन्त्री श्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गान्धी की गांधीवादी विचार धारा पर प्रकाश डालते हुए उनके वताए अहिंसा परमोधर्म के मार्ग पर चलने का आहवान किया और कहा कि गांधी जी की विचार धारा ने आज केवल भारत वर्ष अपितु पुरे विश्व को प्रभावित करते हुए एक विकास की धारा को आगे बढ़ाया है। उन्होनें गांधी जी के स्वदेशी आदोलन पर चलने का आहवान किया जिससे सहकारिता आदोलन और अधिक मजबूत होगा। लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने जय जवान जय किसान के नारे को जागृत करने तथा किसानों को आत्म निर्भरता व त्याग की भावना का सदेंश दिया। इसके पश्चात् भुट्टिको सभी अधिकारियों /कर्मचारियों व बुनकरों ने गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी को पुष्प चढ़ाए तथा उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसाध करने का संकल्प लिया। देश के प्रधानमंत्री द्वारा अपने प्रसिद्व प्रोग्राम मन की बात में भुट्टिको के कार्यो की प्रंशसा कर देश के बुनकरों का मनोवल ऊॅचा किया है जिसके ंलिए सभी बुनकर समाज से जुडें लोग उनका कोटि-2 धन्यवाद करते है।
इस अवसर पर सभा के उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर, , निदेशक मडण्ल के सदस्य निर्मला देवी कलावती, इन्द्रादेवी, आत्माराम, सहायक अभियंता अनुज ठाकुर महाप्रबन्धक सूरती देवी, दिनेश ठाकुर, व अन्य अधिकारी ,नीना ठाकुर वीना देवी, ओम प्रकाश, गौरव, मनीष, चांद, रामदेव, प्रेम सिंह, चांद, मीना देवी, शाती देवी, दर्शना देवी, सुषमा देवी, ओम प्रकाश, लेखराज, मीर चन्द, गंगा राम, महिन्द्र सिह, मनी राम व बुनकर सदस्य मौजूद रहें।