राष्ट्रीय स्तर के मॉनिटर लाहौल स्पीति में केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत करवाए जा रहे कार्यों का करेंगे निरीक्षण

7अक्टूबर को वारपा 8 को सलग्रां एवं तिंदी 9 को सिस्सू और कोकसर में, लाभार्थियों से भी मिलेंगे।

अमर ज्वाला // केलांग

भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के राष्ट्रीय स्तर के मॉनिटर जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के तहत द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों की प्रभावी क्रियान्वयन की निगरानी करें गे और योजनाओं के लाभार्थियों से भी मिलेंगे।

केलांग में राष्ट्रीय स्तरीय निगरानी समिति के मॉनिटरों ने आज उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार के साथ उपायुक्त कार्यालय सभागार कक्ष में बैठक आयोजित की।

बैठक में उपा युक्त राहुल कुमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की प्रायोजित स्कीमों के तहत करवाए जा रहे विकास कार्यों के निरीक्षण के लिए विभाग वार योजनाओं के तहत भौतिक व वित्तीय उपलब्धियां का समिति सदस्यों को मद्दवार ब्यौरा उपलब्ध करवाएं और मौके पर कार्यों का भी अवलोकन करवाएं।

बैठक में राष्ट्रीय स्तरीय निगरानी समिति के सदस्य अनुपम नेगी ने अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि गत 5 वर्षों में विभिन्न विकासात्मक कार्यों का प्रभावी क्रियान्वयन का मौके पर निरीक्षण किया जाएगा और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ भी संवाद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला लाहौल स्पीति में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना -मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण,राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, दीन दयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में गुणवत्ता को छोड़कर तथा

सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना – वाटरशेड विकास

, डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम,दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना ,ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान,गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण स्वामित्व कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे।

मॉनिटर अनुपम नेगी ने कहा कि 7 अक्टूबर को ग्राम पंचायत वारपा

8 को ग्राम पंचायत सलग्रां एवं तिंदी तथा

9 अक्टूबर को सिस्सू और कोकसर में कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा और लाभार्थियों से

भी मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *