वित्तीय साक्षरता शिविरों का अधिक से अधिक संख्या में करें आयोजन
केलांग ,07 अक्टूबर – वर्ष 2024-25 की वार्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत जून 2024 तक के परिणामों तथा उपलब्धियों की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने की। बैठक में जिले में कार्यरत सभी बैंकों द्वारा क्रियान्वित की जा रही सरकार की गरीबी उन्मूलन योजनाओं के अन्तर्गत हुई प्रगति तथा वार्षिक ऋण योजना चालू वित्त वर्ष के अंतर्गत जून 2024 तक के लक्ष्यों तथा उपलब्धियों की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा आम जनता की सामाजिक सुरक्षा के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, मुद्रा योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि बैंक खाता धारकों के आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से जोड़ने के कार्य को शत प्रतिशत जल्द से जल्द पूरा करें।
उन्होंने बताया कि जिला लाहौल स्पीति के ऋण वितरण में बैंकों का वार्षिक ऋण योजना चालू वित्त वर्ष में 1 अप्रैल, 2024 से 31 मार्च 2025 तक का लक्ष्य 144 करोड़ रुपये है जिसमें कृषि ऋण 112 करोड़, लघु एवं मध्यम उद्योग ऋण 23.59 करोड़ , प्राथमिकता क्षेत्र ऋण 7.5 करोड़, अन्य प्राथमिकता क्षेत्र ऋण 10 करोड़ भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि प्रथम तिमाही में बैंकों द्वारा ऋण वितरण का लक्ष्य 35.93 करोड़ था जिसमें प्रथम तिमाही के अंत तक बैंकों ने 37 करोड़ रुपये के ऋण वितरण करके 103 प्रतिशत की दर से अपने लक्ष्यों की प्राप्ति की है।
उन्होंने बताया कि बैंको ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत जिला में लगातार वृद्धि दर्ज की है तथा चालू वित्तीय वर्ष मे जून 2024 के अंत तक किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को 25.22 करोड रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया गया है।
उन्होने बैंको से आशा जताई कि वे जिले के आर्थिक विकास में अपने दायित्वों को समझते हुए ज्यादा से ज्यादा ऋण प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को उपलब्ध करवाएं व लोगों के आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने में सहयोग करें। उन्हांेने समस्त बैंको को ऋण जमा अनुपात को बढ़ाने के लिए ऋण की सम्भावना को तलाशने के लिए कहा।
उपायुक्त ने बैंकों के प्रतिनिधियों, कृषि विभाग, उद्योग विभाग, बागवानी विभाग, एससी एसटी कॉरपोरेशन के अधिकारियों से आग्रह किया कि वित्तीय साक्षरता शिविरों का अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को बैंकों और सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके और वह उनका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।
अग्रणी जिला प्रबंधक स्टेट बैंक पंकज पाल ने बताया कि ऋण जमा अनुपात, जनधन से जन सुरक्षा अभियान, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना इत्यादि पर विस्तृत रूप से जानकारी दी ।
इस मौके पर सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण पारूल कटियार, परियोजना अधिकारी एकीकृत जनजातीय विभाग मनोज ठाकुर, डीडीएम नाबार्ड अनिता देवी, जिला कृषि अधिकारी गगन प्रदीप सहित समस्त बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे।