डीएवी सीपीएस मंडी में शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में वैदिक यज्ञ का आयोजन

डीएवी सीपीएस मंडी में शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में वैदिक यज्ञ का आयोजन*

अमर ज्वाला //मंडी

शुक्रवार को डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर मंडी में शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया। इस यज्ञ में यज्ञ के ब्रह्मा पुरोहित विद्यालय के संस्कृत अध्यापक भवानी सिंह नेगी जी रहे । यज्ञ के यजमान आदरणीय प्रधानाचार्य के एस गुलेरिया जी सहित अध्यापक और विद्यार्थी भी सम्मिलित रहे। विद्यालय में यह यज्ञ शारदीय नवरात्र की अष्टमी व नवमी के उपलक्ष्य में माँ जगतम्बा से समस्त संसार के कल्याण की कामना हेतु प्रार्थना के लिए किया गया। यज्ञ के प्रारंभ हवन कुंड में ज्वलित अग्नि से गायत्री व वेद मंत्रों के उच्चारण से किया गया। यज्ञ में उपस्थित सभी भक्तों ने अग्नि में आहुति डाली और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए। विश्व कल्याण की भी प्रार्थना की । यज्ञ के पुरोहित भवानी सिंह नेगी ने प्रवचन देते हुए शारदीय नवरात्र के महत्त्व की चर्चा की। अंत में यज्ञ प्रार्थना के उपरांत प्रधानाचार्य के एस गुलेरिया जी ने विद्यार्थियों को शारदीय नवरात्र की ढेरों बधाइयां देते हुए कहा कि हमें अपने सामाजिक समरसता और रीति रिवाजों के साथ साथ धार्मिक अनुष्ठानों में भी सम्मिलित होना चाहिए, क्योंकि धर्म ही हमें समाज में बेहतर जीवन जीने के काबिल बनाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *