सिराज कॉलेज में 2-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान सम्मेलन

अमर ज्वाला // सिराज

राजकीय महाविद्यालय सिराज में 18 -19 को अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान सम्मेलन का आयोजन किया गया । आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से सेवानिवृत प्रोफेसर व्यायाम सिंह रहे ।

मुख्य अतिथि व्यायाम सिंह ने अपने संबोधन में अपनी कविताओं के माध्यम से सिराजी भाषा एवं संस्कृति की विशिष्टता को सांझा किया।

विशेष अतिथि के रूप में प्रोफेसर अनुपमा सिंह प्रोफेसर सरदार पटेल विश्वविद्यालय उपस्थित रही।

मुख्य वक्ता विश्व प्रसिद्ध समाजशास्त्री प्रोफेसर विवेक कुमार जो वर्तमान में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कार्यरत है उन्होंने सम्मेलन के विषय की सराहना की और कहा के एक ग्रामीण कॉलेज से एक बेहद महत्वपूर्ण आवाज निकली है, जो अनुसंधान की ओर सभी हिमालय से जुड़े शोधकर्ताओं को मजबूती से आगे बढ़ने के लिए अग्रसर होगी।

कार्यक्रम की सहकर्ता डॉ सोनाली गुप्ता, अध्यक्ष हिमालयन कंजर्वेशन एंड प्रिजर्वेशन सोसायटी (एचसीपीएस) एवं निर्देशक हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ कल्चरल एंड हेरिटेज स्टडीज (हिक्स) ने अमेरिका से अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने आने वाले दिनों में इस तरह से और आयोजन किए जाने की इच्छा व्यक्त की। अतिथि वक्ता के रूप में अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली के डॉ विधान दाश, आईआईटी मंडी से डॉ सौम्या मालवीय, नीदरलैंड के प्रसिद्ध कला चित्रकार केल्विन विल्सन, चिली से डॉ शालिनी ठाकुर ने अपनी वार्ता दी कॉलेज प्रिंसिपल प्रोफेसर विक्रम सिंह ठाकुर ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अंत में स्टाफ में और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया।

HGCTA प्रेसिडेंट ने भी शिरकत करके एसोसिएशन की तरफ से समर्थन व्यक्त किया। मुख्य आयोजक दलीप सिंह और यामिनी शर्मा ने बताया की 100 से अधिक प्रोफेसर, शोधकर्ता एवं स्टूडेंट ने कार्यक्रम में भाग लिया जो इस बात का प्रमाण है की सम्मेलन, जिसका शीर्षक था “संस्कृति भाषा एवं ज्ञान का समावेशीकरण” की शुरुवात बेहद उत्साह से सेराज कॉलेज द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *