भारत के लोह पुरुष एवं महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती इस वर्ष 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी । सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी जिसका नाम इस महान स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर पड़ा है में उनकी 150वीं जयंती वर्ष मनाने का शुभारंभ प्रोफ ललित कुमार अवस्थी कुलपति तथा मैडम अर्चना ननौती रजिस्ट्रार NIT हमीरपुर ने दीप प्रजवलित कर के किया । सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के कुलपति आचार्य ललित कुमार अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया की विश्वविद्यालय ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती को मनाने के लिए एक वार्षिक रूपरेखा तैयार की है जो विश्वविद्यालय तथा इसे संबद्ध महाविद्यालयों के लिए प्रस्तावित है । प्रोफेसर अवस्थी ने कहा की महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल का भारत की एकता और अखंडता में बहुत अहम योगदान रहा है । उनोह्ने आगे बताया की भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद जब देश विभाजन और विघटन की कगार पर था तब सरदार पटेल ने अपनी दूरदर्शिता और कुशल नेतृत्व से देश के 562 रियासतों को एकजुट किया और भारत में विलय करवाया । सरदार पटेल को याद करते हुए प्रोफेसर अवस्थी ने कहा कि उनका जीवन हमें सीखाता है कि देश की एकता , अखंडता और राष्ट्रहित को व्यक्तिगत हित से ऊपर रखना चाहिए तथा हमारी आज की युवा पीढ़ी को सरदार पटेल की योगदान को समझने और उसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी एवं इससे संबंधित महाविद्यालय में वर्ष भर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में जानकारी देते हुए कुलपति आचार्य ललित कुमार अवस्थी ने बताया की 150वीं जयंती वर्ष समारोह आयोजित करने के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया है जो इन वार्षिक कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार करेगी । प्रोफेसर अवस्थी ने बताया की 150 वी वर्षगांठ को शुरू करने का कार्यक्रम 24 अक्टूबर से शुरू हुआ है तथा 31 अक्टूबर तक हर विभाग प्रतिदिन एक कार्यक्रम आयोजित करेगा I 31 अक्टूबर को साप्ताहिक कार्यक्रम का समापन समारोह सरदार पटेल के 150वी वर्षगांठ पर होगा I सरदार पटेल की एकता संदेश को फैलाने के लिए रन फॉर यूनिटी जैसे कार्यक्रम विश्वविद्यालय तथा संबद्ध महाविद्यालय में आयोजित किए जाएंगे । आने वाले एक वर्ष में सरदार पटेल के ऊपर राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं विशेष व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे जिसमें प्रमुख शिक्षाविदों व इतिहासकारों को आमंत्रित किया जाएगा । प्रोफेसर अवस्थी ने बताया कि महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में सरदार पटेल पर निबंध लेखन ,भाषण और वाद-विवाद, नारा लेखन ,पोस्टर मेकिंग आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा । सरदार पटेल की जीवनी पर डॉक्यूमेंट्री और फिल्म स्क्रीनिंग, वृक्षारोपण अभियान तथा आधुनिक डिजिटल पहल से सरदार पटेल के जीवन और उनके योगदान पर आधारित सोशल मीडिया अभियान चलाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग उनसे प्रेरित हो सके । कुलपति प्रोफेसर ललित अवस्थी ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती के ऐसे आयोजनों का मुख्य उद्देश्य देश की युवा पीढ़ी को उनके बलिदान और प्रयासों से अवगत करवाना तथा उन्हें एकता के सिद्धांतों के प्रति प्रेरित करना है । इन कार्यक्रमों का उद्देश्य न केवल उनके योगदान को सम्मानित करना होगा बल्कि देश की एकता और अखंडता को भी सुदृढ़ करना होगा । इस कार्यक्रम में प्रोफ राजेश कुमार शर्मा डीन स्टूडेंट वेलफेयर ने सरदार पटेल के योगदान को याद किया तथा सभी का कार्यक्रम में स्वागत किया I इस अवसर पर इतिहास विभाग के डॉ राकेश शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक लोह पुरुष सरदार भाई पटेल का जीवन परिचय का विमोचन भी किया गया जिस में उन्होंने सरदर पटेल के नेतृत्व में स्वंत्रता संग्राम में उनके अविस्मारिन्य योगदान तथा उनकी दूरदर्शिता को रेखांकित किया गया है I
रजिस्ट्रार NIT हमीरपुर अर्चना ननौती ने अपने सम्बोधन में कहा की हमारे देश कीआज की पिह्डी को सरदार पटेल के योगदान को समझने और उससे प्रेरणा लेने की आवशयकता है i उन्होंने कहा आज सरदार पटेल की 150 वी जयंती के उद्घाटन समारोह पर में उनके नाम पर चल रहे इस विश्विदालय की और से उन्हें नमन करती हूँ और हम सब को यह संकल्प करना चिहिए की हम उनके दिखाए गए मार्ग पर चले और उनके आदर्शो को जीवन में आप्नाये I अर्चना ननौती ने सरदार पटेल विश्विदालय मंडी को सरदार पटेल की 150वी जयंती को वर्ष भर अनेक कार्यक्रम आयोजित करने पर आपनी सुभकामनाये दी.
इस अवसर पर विश्विदालय के सभी शिक्षक, अधिकारी एवं छात्र मोजूद रहे I