हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने केलांग क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए नई आवासीय कॉलोनी व कर्मशाला बनाएं जाने के लिए आश्वस्त किया
अमर ज्वाला : लाहौल-स्पीति
हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन ठाकुर भा०प्र० से० ने 2 नवंबर को हिमाचल पथ परिवहन केलंग क्षेत्र की कर्मशाला आवासीय परिसर,कार्यलय तथा बस अड्डा का निरीक्षण किया तथा केलांग क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए नई आवासीय कॉलोनी व कर्मशाला बनाए जाने के लिए आश्वस्त किया। यह जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधक हिoपoपo निगम केलांग राधा देवी ने दी। राधा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक इसके साथ ही बस अड्डा केलांग में खाली स्थान में छोटी गाड़ियों के लिए पार्किंग बनाए जाने का प्रावधान किए जाने के लिए संभावना तलाशने के निर्देश दिए हैं । प्रबंध निदेशक
पॉप ने कोकसर स्थित परिवहन निगम की उपलब्ध जमीन का भी निरीक्षण किया। अपने प्रवास के दौरान उन्होंने जनजातीय क्षेत्र में कार्यरत परिवहन निगम के कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनी। उनके निरीक्षण के दौरान मंडलीय प्रबंधक, मंडी विनोद ठाकुर, उप मंडलीय प्रबंधक,यातायात मुख्यालय देवासेन नेगी तथा बस अड्डा प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता मदन चौहान क्षेत्रीय प्रबंधक केलंग राधा देवी तथा परिवहन कर्मचारी महासंघ,इंटक के प्रदेश अध्यक्ष उमेश शर्मा भी साथ रहे।


