अमर ज्वाला: लाहौल-स्पीति
स्पीति घाटी में करोड़ों रुपयों की पांच बड़ी तटीकरण परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए रूपरेखा तैयार हुई है। जल्द ही इसे सरकार की तरफ से मंजूरी के साथ साथ बजट भी उपलब्ध होंगे। इस संबंध में गुरुवार 2 नवंबर 2023 को लाहौल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर और हिमाचल सरकार के प्रधान सचिव वितायुक्त राजस्व ओंकार शर्मा के साथ वीडियो कांफ्रेंस हुई। वीसी में हिमाचल सरकार के कई उच्चाधिकारी भी शामिल रहे जिन्होंने स्पीति घाटी की उक्त पांच बड़ी परियोजनाएं ग्राम पंचायत लोसर में गांव खोलकसा नालें और लोसर नालें का तटीकरण ,शिचलिंग और शुशु नाला का तटीकरण,मुद नाले का तटीकरण,सगनम नाले का तटीकरण,गियू नाले का तटीकरण ग्रीन सिग्रल देते हुए जल्द इस पर प्रदेश सरकार की तरफ से हरी झंडी प्रदान करवाने की बात कही है।
परियोजनाओं के प्रथम चरण में प्रदेश सरकार के उच्चाधिकारियों ने अपनी तरफ से ग्रीन सिग्नल दे दिया है यह बात विधायक रवि ठाकुर ने कही है। बोले,,,,, स्पीती घाटी के सभी ग्रामीणों को बधाई देता हूं। मेरा प्रयास है कि स्पीति घाटी के उक्त सभी पांच परियोजनाओं पर जल्द से जल्द काम शुरू हो सकें, ताकि घाटी का विकास युद्ध स्तर पर हो सकें। परियोजनाओं के प्रथम चरण में प्रदेश सरकार के उच्चाधिकारियों ने अपनी तरफ से ग्रीन सिग्नल दे दिया है। लिहाजा जल्द ही सरकार की भी मंजूरी इन परियोजनाओं को मिलेगी और बजट भी जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में स्पीति के ग्रामीणों को आने वाले समय में न बाढ़ का डर सताएगा और न ही गांव छोड़ कर बाहर जाना पड़ेगा।