अखिल भारतीय ट्रेड टेस्ट के उत्कृष्ट हिमाचल प्रदेश को मिला विशेष पुरस्कार

अमर ज्वाला//शिमला

तकनीकी शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि अगस्त, 2024 में सम्पन्न राज्य के आईटीआई प्रशिक्षुओं के लिए अखिल भारतीय ट्रेड टेस्ट के उत्कृष्ट प्रदर्शन और सुचारू संचालन के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार, द्वारा एक विशेष पुरस्कार दिया गया है। भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के सचिव अतुल तिवारी द्वारा यह पुरस्कार कौशल भवन, नई दिल्ली में आज आयोजित एक समारोह में हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव अशोक पाठक ने प्राप्त किया।

तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश के युवाओं के कौशल में विकास किया जा रहा है। हिमाचल को कौशल हब के रूप में विकसित किया जा रहा है और तकनीकी शिक्षा के माध्यम से युवाओं को स्वावलम्बी बनाने के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण एवं तकनीकी संस्थानों के माध्यम से प्रशिक्षुओं को रोजगार परक शिक्षा प्रदान की जा रही है। प्रदेश के आईआईटी संस्थानों में आधुनिक तकनीक आधारित पाठ्यक्रमों का ज्ञान दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार के तकनीकी शिक्षा सचिव संदीप कदम और तकनीकी शिक्षा निदेशक अक्षय सूद द्वारा तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *