नशे की खेप के साथ युवक को बिलासपुर में स्पैशल डिटैक्शन टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 960.29 ग्राम चरस बरामद की है।
मामला टिहरा टनल के पास सन्नोटी क्षेत्र में सामने आया, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नाका लगाया था।
चरस के साथ पकड़े गए आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी पहचान धर्म चंद (31) निवासी संग्लवाह, डाकघर बथेरी तहसील पद्धर व जिला मंडी के रूप में हुई है।
आरोपी के खिलाफ घुमारवीं थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।