देश के मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का अमेरिका के एक अस्पताल में निधन हो गया है यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आई है ।
विश्व विख्यात तबला वादक, ‘पद्म विभूषण’ उस्ताद जाकिर हुसैन 73 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी से अपना उपचार करते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया। वह लंबे समय से दिल की बिमारियों से जूझ रहे थे। जिसके चलते उन्हें सैन फ्रांसिस्को के एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था और वहीं उन्होंने आज रविवार की रात अंतिम सांस ली।
उनके निधन की खबर मिलते ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अत्यंत दुःख जताया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “विश्व विख्यात तबला वादक, ‘पद्म विभूषण’ उस्ताद जाकिर हुसैन जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं संगीत जगत की अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों और शोक संतप्त प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!”
बताते चले देश दुनिया में मशहूर जाकिर हुसैन के पिता का नाम उस्ताद अल्लाह रक्खा था, वह भी अपने समय में काफी जाने माने तबला वादक रहे थे.जाकिर हुसैन उनके सबसे बड़े बेटे थे. उन्होंने अपने पिता की तरह देश से लेकर विदेश तक खूब शौहरत हासिल की. वे भारत के सबसे मशहूर शास्त्रीय संगीतकारों में से एक थे. उन्हें साल 1988 में पद्म श्री, साल 2002 में पद्म भूषण और साल 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. उन्होंने संगीत की दुनिया का बड़ा पुरस्कार ग्रैमी अवॉर्ड भी अपने नाम किया था.