स्पीति के लोसर में गुरुकुल सीनियर स्कैंडरी स्कूल में लगी आग, पांच कमरे तथा स्कूल का सारा रिकॉर्ड जलकर हुआ राख

सुभाष ठाकुर*******

स्पीति की लोसर पंचायत में गुरुकुल सीनियर स्कैंडरी स्कूल के पांच कमरे तथा स्कूल का सारा रिकॉर्ड जलकर राख हो चुका है।

स्पीति के लोसर गुरुकुल सीनियर स्कैंडरी स्कूल में आज रात को लगभग 7 बजकर 30 मिनट पर आगजन्नी की घटना बताई जा रही है।

स्कूल में लगभग 25 विद्यार्थियों के पढ़ने की जानकारी मिली हुई है जिनका रिकॉर्ड तथा स्कूल के अन्य सभी दस्तावेजों के जलने की जानती सामने आई है।

लोसर गांव वासियों द्वारा स्कूल के नजदीक लगे हैंडपंप में पाइप जोड़कर पानी से आग बुझाने का काम किया।

लोसर गांव से प्रेम सिंह सेवा निवृत नायब तहसीलदार ने अमर ज्वाला को जानकारी देते हुए बताया कि बुखारी (तंदूर) से कोयले निकलने के कारण आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

प्रेम सिंह ने बताया कि लोसर की सीनियर स्कैंडरी स्कूल के पांच कमरे जल कर राख हो चुके हैं ,वही रिवॉर्ड से भरी हुई दो अलमीरा से भी धुवां ही धुवां निकल रहा था। यानी स्कूल का सारा रिकॉर्ड की आगज़न्नी की चपेट में आ चुका है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *