अमर ज्वाला // मंडी
जिला बार एसोसिएशन ने नववर्ष 2025 को धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर बार एसोसिएशन ने 45 वर्ष से अधिक समय से प्रैक्टिस कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। जिला एवं सत्र न्यायधीश राजेश तोमर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बार एसोसिएशन को नववर्ष का शुभ संदेश देते हुए कहा कि बेंच और बार के परस्पर समन्वय से लोगों को न्याय प्रदान करने का कार्य पूर्ववत जारी रहेगा। जबकि उपायुक्त अपूर्व देवगन ने भी बार एसोसिएशन को अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन देते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य देश राज शर्मा, बार एसोसिएशन की पूर्व उपप्रधान नीरजा ठाकुर, गीतांजली शर्मा, हितेशी शर्मा, लोकेश कपूर, महासचिव अंकुर दीप और उपप्रधान देशमित्र ने भी संबोधित करते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस वर्ष बार एसोसिएशन ने एक नयी परिपाटी शुरू करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित किया। वरिष्ठ अधिवक्ता अमर चंद वर्मा, राम दास, आर के शर्मा, सतीश वैद्या, एच सी शर्मा, हेमन्त राज वैद्या, गोपाल सिंह ठाकुर, कुशाल सेन, मोहिन्द्र पंडित, डी सी गुलेरिया, यू एस ठाकुर, बी सी शर्मा, सी एल शर्मा, एम पी सहगल, एम आर चौहान, शिव राम ठाकुर, टी आर जमवाल, नरेश शर्मा, जे डी डोगरा, तारा चंद शर्मा और एन डी शर्मा को विधिक व्यवसाय के लिए उनके योगदान को देखते हुए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अधिवक्ता संजय कुमार, प्रदीप परमार और मुकुल शर्मा की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस मौके पर जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष पुरेन्द्र वैद्या, फैमिली कोर्ट के जिला एवं सत्र न्यायधीश नितिन कुमार सहित सभी न्यायिक अधिकारी, उपमंडलाधिकारी ओम कांत ठाकुर, लोक अभियोजक तथा बार एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे।