बीटा पीढ़ी के बच्चों की दुनिया भर में चर्चा
ऑस्ट्रेलिया में दुनियां की बीटा जनरेशन जिसका नाम रेमी रखा हुआ है , भारत में ‘जनरेशन बीटा’ के पहले बच्चे का जन्म मिजोरम में हुआ है।
इस बच्चे का नाम फ्रेंकी रखा गया है और उसके पिता का नाम जेड्डी रेमरुअत्संगा और मां का नाम रामजिरमावी है। बच्चे का जन्म 1 जनवरी लगने के 3 मिनट बाद यानी 12 बजकर तीन मिनट पर हुआ था। उधर, ऑस्ट्रेलिया में रेमी नाम की बच्ची को दुनिया में नई बीटा पीढ़ी की पहली संतान माना जाता है। न्यू साउथ वेल्स के कॉम्बॉयने में त्जे-लिंग हुआंग और लियाम वॉल्श के घर जन्मी रेमी चिकित्सकों के अनुसार अनुमानित समय से दो सप्ताह पहले पैदा हो गई। इस संयोग ने उनके नाम को इतिहास में भी शामिल कर दिया है।