बदल जाएगा Congress Head Office 9A कोटला में 15 जनवरी को इंदिरा भवन के नाम से होगा नया पत्ता

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस का यह नया दफ्तर पार्टी और इसके नेताओं की जरूरतों को देखते हुए तैयार किया गया है और इसमें तमाम तरह की आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

केसी वेणुगोपाल ने बताया कि 15 जनवरी को सुबह 10 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी तमाम नेताओं की मौजूदगी में एआईसीसी के नए हेडक्वार्टर का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में कांग्रेस वर्किंग कमेटी, कांग्रेस के विशेष और स्थाई आमंत्रित सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारी, एआईसीसी के पदाधिकारी, पार्टी के सभी सांसद, पूर्व सांसद, मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्रियों सहित फ्रंटल संगठनों से जुड़े तमाम पदाधिकारियों को बुलाया गया है।

देश की 140साल पुरानी पार्टी कांग्रेस के लिए यह पल बहुत खास होने वाला है। 24 अकबर रोड बीते 44 सालों में कांग्रेस के उतार-चढ़ाव का साक्षी रहा है।

इस बार कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ध्वाजरोहण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *