विद्युत विभाग के उपमंडल मंडी द्वारा प्रेस नोट जारी कर सर्वसाधारण को सूचित किया है कि दिनांक 01.02.2025 (शनिवार) को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक टारना, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रिलायंस जियो टारना तथा आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान 11/0.4 केवी ट्रांसफार्मर की आवश्यक मुरम्मत तथा रखरखाव का कार्य किया जाएगा।
यह जानकारी सहायक अभियंता इंजीनियर होशियार सिंह द्वारा इन क्षेत्रों के प्रभावित उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील भी की हुई है।