और संबर्धन” के विषय में अवगत करवाने के लिए किसानों को
करवाया कृषि उपज बाजार समिति भुंतर का एक दिवसीय संक्षिप्त दौरा
हिमाचल प्रदेश में चल रहे फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना
(चरण II) जायका- ओo डीo एo के तहत खण्ड परियोजना प्रबंधन
इकाई कुल्लू जिला कुल्लू की ओर से किसानों को 30 जनवरी, 2025 को
कृषि उपज बाजार समिति भुंतर में एक दिवसीय दौरे का आयोजन
किया गया । इस एक दिवसीय दौरे का मुख्य उदेश्य किसानों को
जायका परियोजना के अंतर्गत आने वाली योजना “लघु धारक
बागवानी सशक्तिकरण और संबर्धन” (SHEP) के अंतर्गत फल व
सब्जी बाजार सर्वेक्षण करवाना था । इस एक दिवसीय दौरे में जायका
परियोजना के अंतर्गत आने वाली जल वहाव सिंचाई योजना थरास व
फलटनालह के लाभार्थियों ने भाग लिया।
दौरे के दौरान किसानों को कृषि उपज बाजार समिति भुंतर में सब्जी व
फल खरीदारों से समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया तथा किसानों
व खरीदारों के बीच आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तृत रूप से
संक्षिप्त चर्चा की गई। जिसमे खरीदारों ने किसानों को बाजार की
जरूरतों के आधार पर उच्च मूल्यों कि फसलों को उगाने के लिए सलाह
दी जिससे किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिल सके, साथ
में किसानों को फल व सब्जियों के रख-रखाव के बारे में अवगत
करवाया गया । इसके उपरांत किसानों ने खरीदारों के समक्ष मंडी में
आने वाली समस्याओं के बारे में भी अपने विचार रखे ।