हैंडबाल में स्वर्ण पदक लाकर हिमाचल की बेटियों ने लहराया विजय परचम : अनुराग ठाकुर 

*दिल्ली विजय के उपरांत हमीरपुर पहुंचे संसद सदस्य का हुआ भव्य स्वागत 

***भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने फूलमालाएं पहनाकर गर्मजोशी से किया अभिवादन , हमीरपुर सर्किट हाउस पर की जनसमस्याओं की सुनवाई

अमर ज्वाला//हमीरपुर

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का परचम लहराने के उपरांत अपने गृह जिला पहुंचे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद अनुराग ठाकुर का स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। शुक्रवार को स्थानीय परिधि गृह में पहुंचने पर अनुराग ठाकुर का फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नारे लगाकर उनका अभिनंदन किया गया। गौर हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में 27 वर्ष के उपरांत भाजपा ने विजय परचम लहराया है, जिसमें सांसद अनुराग ठाकुर की भी विशेष भूमिका रही है। अनुराग ठाकुर ने जिस प्रकार लगातार केजरीवाल एवं आम आदमी पार्टी को अपने निशाने पर रखा था, उससे आप को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा है। सांसद अनुराग ठाकुर ने परिधि गृह में पहुंचे हुए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का स्वागत करने हेतु धन्यवाद किया। इसके उपरांत अनुराग ठाकुर ने सर्किट हाउस में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे हुए लोगों से भी मुलाकात की। इस दौरान कुछ समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि कई समस्याओं को संबंधित विभागों को भी प्रेषित किया गया है।

इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की हैंडबॉल टीम ने उत्तराखंड में आयोजित 38वीं नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल प्राप्त करके हिमाचल का नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों ने हैंडबॉल के क्षेत्र में हिमाचल की ताकत को दिखाया है। मैं हिमाचल की बेटियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और शुभकामनाएं देता हूं। हिमाचल हैंडबॉल संघ को भी बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही मोरसिंघी की में चल रही हमारी अकादमी शानदार परिणाम दे रही है। इनमें कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो पूर्व में भी नेशनल गेम्स में मेडल जीत कर लाए हैं। मैंने अपने संसदीय क्षेत्र में खेल-खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए इंटीग्रेटेड एथलीट ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत की है जिसके अन्तर्गत कबड्डी और कुश्ती के 40 खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय ट्रेनिंग, बोर्डिंग, न्यूट्रीशियन, स्पोर्ट्स एक्युपमेंट व अन्य सभी आवश्यक सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। हमें इस प्रोग्राम के सुखद परिणाम देखने को मिल रहे हैं और देश भर के विभिन्न राज्यों में कई प्रतियोगिताओं में ये खिलाड़ी मेडल जीतकर देवभूमि का मान-सम्मान बढ़ा रहे हैं।एशियन गेम्स व अंतरराष्ट्रीय पटल पर अन्य अवसरों पर भी भारत की टीम में हिमाचल की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में हैंडबॉल क्षेत्र में अभी कई प्रकार की सुविधाएं चाहिए। इंडोर स्टेडियम के बिना यह संभव नहीं है। हमारा प्रयास रहेगा कि उनके लिए इनडोर स्टेडियम तैयार किए जाएं। जहां अधिक से अधिक बच्चे हैंडबॉल एवं अन्य खेलों में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं वहां इनडोर स्टेडियम बनाए जाएंगे ताकि खेलों का जो वातावरण है वह कायम रह सके। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में विशेष रूप से घुमारवीं में इसे बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *