लाहौल के युवराज बौद्ध को मेजर ध्यान चंद नैशनल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में कॉर्डिनेटर की जिम्मेवारी सौंपी

अमर ज्वाला // शिमला

भाजपा अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष और हिमाचल के शीर्ष भाजपा नेता  युव राज बौद्ध को केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम में 16 से 24 फरवरी तक आयोजित किये जा रहे आदि महोत्सव का नेशनल कोऑर्डिनेटर तैनात किया है । इस आदि महोत्सव का उद्घाटन राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जायेगा ।

युवराज बौद्ध ने बताया की नौ दिन तक चलने बाले इस राष्ट्रीय आयोजन में देश भर के जनजातीय क्षेत्रों में पैदा होने बाले उत्पादों को बिक्री के लिए स्टॉल उपलब्ध करवाए जायेंगे और जनजातीय क्षेत्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।

इस आदि महोत्सव में हिमाचल प्रदेश के पांगी , भरमौर , लाहौल स्पीति और किन्नौर के ऊनी उत्पादों , दालों , ड्राई फ्रूट्स और औषधीय उत्पादों को स्टाल प्रदान किये जायेंगे ।इसके अतिरिक्त पांगी ,भरमौर और स्पीति के परम्परागत जनजातीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा ।

इस आदि महोत्सव में विशुद्ध जन जातीय क्षेत्रों में पैदा होने बाले विशुद्ध उत्पादों को राष्ट्रीय मार्किट में बिक्री के अबसर प्रदान किये जायेंगे ताकि बिचौलियों की भूमिका को खतम किया जा सके और जन जातीय क्षेत्रों के उत्पादों को आकर्षक दाम मिल सकें और उपभोक्ताओं को विशुद्ध उत्पाद उचित मूल्य पर मिल सकें ।

इस महोत्सव का उद्देश्य जनजातीय उत्पादों को महानगरों में लोकप्रिय बनाना है और उनके लिए मार्केटिंग का प्लेटफार्म प्रदान करना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *