स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर के तहत डोर टू डोर अभियान हुआ तेज

एसएचजी सदस्यों द्वारा रोजाना 400 से अधिक घरों तक संपर्क स्थापित करके दिया जा रहा स्वच्छता संदेश

अमर ज्वाला //ऊना,

नगर निगम आयुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि ऊना शहर में स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर मुहिम के तहत डोर-टू-डोर अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों द्वारा रोजाना 400 से अधिक घरों तक पहुंच कर सर्वे और घरों से निकलने वाले सूखे-गीले कचरे एवं हानिकारक कचरे बारे लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि कचरे का सही निस्तारण हो सके। एडीसी ने बताया कि नगर निगम ऊना को स्वच्छ और समृद्ध बनाने के लिए घर-घर जाकर लोगों को शिक्षित और जागरूक करने के व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं ताकि ऊना को एक स्वच्छ, सुव्यवस्थित और आदर्श नगर निगम के रूप में विकसित किया जा सके।

एडीसी ने बताया कि नगर निगम ऊना में स्वच्छता मुहिम के अंतर्गत गीले-सूखे एवं हानिकारक कचरे को अलग-अलग तथा सिंगल यूज पॉलिथीन का निम्न प्रयोग करने और सिंगल यूज्ड पॉलीथिन को एकत्रित करके सफाई कर्मचारियों को देने तथा पॉलिथीन को बिल्कुल भी न जलाने का संदेश भी दिया जा रहा है।

इसके अलावा, नगर निगम के सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि ऊना शहर में अभी तक 1460 घरों का सर्वे पूरा कर लिया गया है तथा पूर्व नगर परिषद का वार्ड नंबर 8 को पूरा कर लिया गया

है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *