*अतिरिक्त निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. हरीश कुमार ने किया शुभारंभ, 33 कॉलेजों के 164 प्रतिभागी ले रहे भाग*
*जोगिन्दर नगर, 18 नवंबर-* राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर में आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता पुरूष वर्ग शुरू हुई। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 33 महाविद्यालयों के 164 पुरुष खिलाड़ी तथा 9 ऑफिशियल भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. हरीश कुमार ने किया।
इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डॉ. हरीश कुमार ने कहा कि बॉक्सिंग दुनिया का सबसे पुराना तथा लोकप्रिय खेल है। बॉक्सिंग के क्षेत्र में भारत के कई खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं जिसमें ओलंपिक खेल भी शामिल हैं में बेहतर प्रदर्शन कर देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। उन्होने बॉक्सर विजेन्द्र सिंह, मैरी कॉम का विशेष उल्लेख करते हुए बॉक्सिंग खेल में देश के लिए उनके योगदान को याद किया तथा कहा कि ये खिलाड़ी देश के लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का काम कर रहे हैं। उन्होने कहा कि टोक्यिो ओलंपिक खेल में हिमाचल प्रदेश के बॉक्सिंग खिलाड़ी आशीष चौधरी ने भाग लेकर प्रदेश का नाम पूरे देश व दुनिया में गौरवान्वित किया है।
डॉ. हरीश कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने भी खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए कई खेल योजनाएं शुरू की है। इनके माध्यम से जहां शैक्षणिक परिसरों में खेलों के आधारभूत ढांचे को मजबूती प्रदान करने के प्रयास किये जा रहे हैं तो वहीं युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। साथ ही प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए जहां शैक्षणिक संस्थानों में 5 प्रतिशत सीटें आरक्षित की है तो वहीं सरकारी नौकरियों में भी 3 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है। इसके अलावा खिलाड़ियों को बेहतरीन खेल सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रदेश में आठ स्पोर्ट्स हॉस्टल भी कार्यरत हैं।
उन्होने विद्यार्थियों से समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलों तथा अन्य गतिविधियों जिनमें एनसीसी, एनएसएस, रोबर्स रेंजर, क्लब व सोसायटी इत्यादि शामिल है में निरन्तर भाग लेने का भी आहवान किया। इन गतिविधियों में भाग लेने से जहां उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है तो वहीं आगे बढ़ने के कई अवसर भी प्राप्त होते हैं।
उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार राजकीय महाविद्यालयों में रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में भी निरन्तर कार्य कर रही है तथा कई विषयों में वोकेशनल पाठयक्रमों को शुरू किया गया है। साथ ही ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों से उच्च शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थियों के लिए विभिन्न कॉलेजों में हॉस्टल की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से कड़ी मेहनत, समर्पण भाव व अनुशासन में रहकर उच्च शिक्षा हासिल करने का भी आह्वान किया ताकि आने वाला उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके।
इससे पहले कॉलेज की प्राचार्य प्रो. सुनीता सिंह ने मुख्यातिथि एवं सभी खिलाड़ियों व ऑफिशियल का स्वागत करते हुए तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय पुरूष वर्ग बॉक्सिंग प्रतियोगिता के आयोजन बारे विस्तृत जानकारी साझा की।
इस मौके पर कॉलेज के प्राध्यापकों सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।
*उद्घाटन मैच में कुल्लू कॉलेज के गौरव ठाकुर ने पालमपुर कॉलेज के सृजन धीमान को किया परास्त*
प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के विद्यार्थी गौरव ठाकुर ने पालमपुर कॉलेज के सृजन धीमान को परास्त किया।
-000-