प्रदेश में प्रयोगशालाओं को सुदृढ़ किया जाएगा: स्वास्थ्य मंत्री

अमर ज्वाला //शिमला

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने आज यहां कहा कि प्रदेश भर में अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी तथा मौजूदा प्रयोगशालाओं को सुदृढ़ किया जाएगा ताकि हाई वॉल्यूम टैस्ट सरकारी प्रयोगशालाओं में किए जा सकें। उन्होंने यह बात आज यहां राज्य में रोगी कल्याण समिति की बैठक को संदृढ़ बनाने की रूपरेखा तैयार करने के लिए गठित मंत्रिमंडल उप-समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी तथा आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा भी मौजूद थे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों के कल्याण के लिए रोगी कल्याण समिति द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं में गुणात्मक सुधार किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त मंत्रिमंडलीय उप-समिति में रोगी कल्याण समिति को संसाधन सृजन तथा संसाधनों के अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने पर विमर्श किया।

डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने कहा कि बैठक के दौरान विभिन्न महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई, जिन्हें मंत्रिमंडल के समक्ष मंजूरी के लिए रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार सभी स्वास्थ्य संस्थानों में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के साथ स्वास्थ्य सेवाओं तक सुलभ पहुंच और उन्हें अधिक विश्वसनीय बनाते हुए राज्य भर में स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के सुदृढ़ीकरण पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इसके लिए स्वास्थ्य सेवा प्रणाली का पुनर्गठन किया जा रहा है। 69 स्थानों पर आदर्श स्वास्थ्य संस्थान खोले जा रहे हैं जो राज्य के लोगों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में अत्याधुनिक उपचार सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी, मिशन निदेशक एनएचएम प्रियंका वर्मा, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ प्रकाश चंद धरोच, निदेशक चिकित्सा शिक्षा राकेश शर्मा और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *