अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेला, मंडी में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी की प्रदर्शनी का अवलोकन चन्द्रशेखर विधायक धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र एवं विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद ने किया। कुलपति आचार्य ललित कुमार अवस्थी कुलपति सरदार पटेल विश्वविद्यालय ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. सनील ठाकुर अधिष्ठाता,योजना एवं विकास, प्रदर्शनी समन्वयक डॉ. राकेश कुमार शर्मा, सहायक आचार्य विकेश कुमार व अधीक्षक दीपक पुरी उपस्थित रहे। मुख्यातिथि चन्द्रशेखर ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित विभिन्न नवाचारों और परियोजनाओं का अवलोकन किया तथा छात्रों के प्रयासों की सराहना की। विश्वविद्यालय द्वारा प्रारम्भ की गई योजना अर्न वाईल यू लर्न (Earn While You Learn) योजना का शुभारम्भ किया व इस योजना के अंतर्गत कार्य करने वाले योग्य विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए । इस अवसर पर उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और इस प्रकार की पहल को विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान के लिए उपयोगी बताया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस तरह की गतिविधियों को भविष्य में भी प्रोत्साहित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कुलपति आचार्य ललित कुमार अवस्थी ने उपस्थित विद्यार्थियों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनियां छात्रों के व्यावसायिक कौशल को निखारने में सहायक होती हैं। उन्होंने अर्न वाईल यू लर्न योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह योजना छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनने के अवसर प्रदान करती है। उन्होंने छात्रों को उद्योग एवं शोध से जुड़ने के लिए प्रेरित किया और विश्वविद्यालय द्वारा ऐसे आयोजनों को भविष्य में और अधिक प्रोत्साहित करने का आश्वासन दिया। प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए कुलपति ने आयोजकों को बधाई दी और छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। डॉ. राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर अर्न वाईल यू लर्न योजना के अंतर्गत राहुल, सुरेखा, वेद प्रकाश, रोहित, दीपक, शुभम, साहिल, शिवम, अंकित, डिम्पल, भुवनेश्वरी, खुशबु व कैलाश को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया ।
सरदार पटेल विश्वविद्यालय, मंडी में प्रदर्शनी का आयोजन, विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद सदस्य चन्द्रशेखर ने किया अवलोकन
