अन्तर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष में राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला बाल मंडी के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस मेले में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया , जिसमें राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला बाल मंडी के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रमाण देते हुए, प्री प्राइमरी वर्ग में लोक- नृत्य में द्वितीय स्थान हासिल किया और प्राइमरी वर्ग में लोक – नृत्य,समूह गान व फैंसी ड्रेस में द्वितीय स्थान प्राप्त किए। इस उपलब्धि पर राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला बाल मंडी की मुख्य शिक्षिका श्रीमती सुषमा शर्मा ने सभी छात्रों व अध्यापकों को बधाई दी और उनकी मेहनत की सराहना की।
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि में प्री प्राइमरी वर्ग में लोक- नृत्य में द्वितीय स्थान केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय
