राष्ट्रिय पैरा कबड्डी प्रतियोगिता जो कि उत्तर प्रदेश के ग़ज़ियाबाद में वनस्थली पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में 21 से 23 मार्च तक खेली जा रही है |
इस प्रतियोगिता में देश भर की सोलह टीमें भाग ले रही हैं | हिमाचल प्रदेश की टीम ग्रुप सी में राजस्थान, दिल्ली और गोवा के साथ रखा गया है | हिमाचल प्रदेश की टीम ने अपने पहले लीग मैच में दिल्ली को एकतरफा मुकाबले में 35-04 के अंकों से हराकर इस प्रतियोगिता में अपना शानदार आगाज़ किया | HRTC मंडी डेपो में परिचालक और प्रदेश पैरा कबड्डी टीम के कोच श्री रूप लाल जी के प्रशिक्षण में टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और प्रदेश टीम इस परियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेगी |
अपने दूसरे लीग मैच में हिमाचल ने गोवा को 40-06 के अंतराल से हराकर क्वार्टरफईनल में प्रवेश किया |
हिमाचल प्रदेश का तीसरा और अंतिम लीग मैच सायं 8 बजे होना है परन्तु 2 मैच जीत कर हिमाचल ने क्वार्टरफईनल में प्रवेश कर दिया है |