चौहार घाटी की रोपा पंचायत के एक व्यक्ति की जहरीली शराब का सेवन करने से हुई मौत

*** प्रशासन को चाहिए कि दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों में कहा से पहुंच रही जहरीली शराब

सुभाष ठाकुर******

पधर उपमंडल के दुर्गम क्षेत्र चौहार घाटों की रोपा पंचायत के रोपा गांव का एक व्यक्ति शेर सिंह (55) सुपुत्र स्वर्गीय धूपु राम जहरीली शराब का सेवन करने से बिलासपुर एम्स में उपचार पहुंच कर मृत्यु हुई है।

जहरीली शराब का सेवन करने से अपने घर के एक कमरे में बेसुध पड़ा हुआ उसके छोटे लकड़े ने खुद देखा।

बेसुध पड़ा हुआ देख कर छोटा बेटा देवता के कार्यक्रम से जब घर पहुंचा तो देखा कि पापा को बार बार आवाज लगाने से नहीं उठे तो लड़के ने अपने ताऊ रत्न सिंह को बताया कि पापा बेहोश पड़े हैं नहीं उठ रहे हैं ।

लकड़े के ताऊ ने बताया कि शराब पी रखी है इसे नींबू पानी पिला लें नशा उतर जाएगा और फिर जागएगा।

मंगलवार की पूरी रात बेटा देखता रहा कि पापा कब उठेगा , जब सुबह हुई तो देखा कि पापा नहीं जाग रहे हैं बेटे ने अकेले ही फैसला लिया कि उन्हें पधर अस्पताल अपने चाचा के बेटे के साथ पहुंचाया , पधर पहुंचते ही डॉक्टरों ने उपचार कर देखा तो मरीज की हालत बहुत ही खराब हुई है ।

पधर से डॉक्टर ने क्षेत्रीय अस्पताल मंडी के लिए रेफर किया और मंडी में पहुंचा कर लड़कों ने दाखिल किया । क्षेत्रीय अस्पताल में भी डॉक्टरों ने उपचार कर फिर देखा कि मरीज की हालत बहुत ही खराब हुई है । क्षेत्रीय अस्पताल के डॉक्टरों ने लगभग तीन बजे मंडी क्षेत्रीय अस्पताल से नेरचौक मैडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

बुधवार पूरी रात को नेरचौक मैडिकल कॉलेज उपचार करने के बाद बेसुध पड़े हुए व्यक्ति को बिलासपुर एम्स में रेफर कर दिया ।

परिजनों द्वारा जब एम्स बिलासपुर पहुंचाया ही था तो वहां पर बेसुध हुए शेर सिंह ने अंतिम सांस ली ।

जानकारी के अनुसार छोटा लड़का मंगलवार की शाम को घर पहुंचा तो देखा कि उनके पापा कमरे में बेसुध हालत में पड़े हुए । लड़के ने दूसरे घर में जा कर अपने ताऊ को बताया कि पापा उठ नहीं रहे हों उन्होंने कहा कि कहा कि यहां शराब की खाली बोतल एक रॉयल स्टैग तथा दूसरी संतरा की खाली बोतल पड़ी है इतनी शराब पी रखी होगी ।

जिला प्रशासन को चाहिए की दुर्ग के ग्रामीण क्षेत्रों में जहरीली शराब की सप्लाई किसे हो रही है। जहरीली शराब का सौदागर कौन है कैसे बाहरी राज्यों से यह शराब की खेप हिमाव प्रदेश के  ग्रामीण क्षेत्रों सप्लाई होने लगी है।

बॉक्स

जोनल अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि जहरीली शराब के सेवन से व्यक्ति के हालत गंभीर हुई है । उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के लोगों से जानकारी  लेकर मामलों होना चाहिए कि पीड़ित व्यक्ति ने देशी शराब का सेवन किया या अंग्रेजी शराब किसी से खरीदी हुई थी या खुद ही निकल का उसका सेवन किया हुआ है । उन्होंने कहा कि शराब में इथेनॉल (ethyl alcohol) मुख्य रूप से अल्कोहल होता है, जबकि मेथनॉल (methyl alcohol) एक विषैला अल्कोहल है जो कुछ मामलों में शराब में पाया जा सकता है, खासकर नकली शराब में. जिसके कारण सेवन करने वालों की जान को खतरा बन जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *