संभावित आपदा को लेकर पधर के नारला में 6 जून को होगी मॉक ड्रिल: एसडीएम* 

एसडीएम पधर सुरजीत सिंह की अध्यक्षता में आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ संभावित आपदा को लेकर मॉक ड्रिल से संबंधित एक बैठक का आयोजन एसडीएम कार्यालय पधर में किया गया।

सुरजीत सिंह ने बताया की उपमंडल पधर के नारला में संभावित आपदा को लेकर 6 जून को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान भूकंप जैसी घटना होने पर भूस्खलन जैसी स्थिति को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित होगी। भूस्खलन जैसी स्थिति से राहत व बचाव कार्यों को लेकर मॉक ड्रिल में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी और आपदा मित्र शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी आपदा के दौरान जान माल के नुकसान को कम करने में घटना प्रतिक्रिया टीम (आईआरटी) की अहम भूमिका हो जाती है। घटना प्रतिक्रिया टीम का प्रमुख कार्य जहां समय पर राहत व बचाव कार्य को शुरू करना होता है वहीं जान माल के नुकसान को भी कम करना रहता है। उन्होंने आईआरटी टीम के सभी विभागीय सदस्यों को इस महत्वपूर्ण मॉक ड्रिल में शामिल होने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान संभावित आपदा के उपरान्त शुरू किए जाने वाले विभिन्न राहत व बचाव कार्यों को लेकर विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना है। इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं के दौरान सभी विभागों के सामूहिक प्रयासों से ही समयबद्ध कार्य किया जा सकता है। उन्होंने मॉक ड्रिल के दौरान सभी विभागीय अधिकारियों को अपनी मशीनरी एवं अन्य जरूरी सामान के साथ शामिल होने के भी निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *