अमर ज्वाला //मंडी
मंडी, 21 जून। उद्योग, संसदीय कार्य, श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान 23 जून को मंडी के दौरे पर रहेंगे। उद्योग मंत्री दोपहर 1ः00 बजे मंडी पहुंचेंगे तथा पड्डल मैदान में आयोजित हिमाचल प्रदेश औद्योगिक व्यापार एक्सपो-2025 में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। एक्सपो में भाग लेने के उपरांत उद्योग मंत्री सायं 5ः00 बजे मंडी से करसोग के लिए रवाना हो जाएंगे।