उत्तराखंड के धराली में बादल फटने की घटना में भारी तबाही हुई है। इस घटना में कई लोगों की मौत की खबर है, जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता हैं ¹।
बरसात में हो रही भारी बारिश ने हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र तथा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल फटने से तबाही मचा रही हुई है। वहीं आज दोपहर बाद उत्तराखंड में खीर गंगा में बादल फटने से धराली बाजार में तबाही मचा डाली है। उत्तराखंड के धराली बाजार में लोगों को बादल फटने की जानकारी मिलते ही अपनी जान बचाने के।लिए भागते हुए कई लोगों को सोशल मीडिया में देखा गया, कि बाढ़ के साथ आए हुए तेज गति के साथ मलबे ने चंद सैकंडों में धराली बाजार के लगभग 20 होटल और 20 से अधिक घरों में बहा ले गया।
बादल फटने से खीर गंगा में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे धराली बाजार पूरी तरह से तबाह हो गया। कई होटल और होम स्टे भी बह गए हैं ²।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुःख जताया है और राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित टीमों को युद्ध स्तर पर जुटाया गया है ¹।
इस घटना के बाद उत्तराखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों को नदी के किनारों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है ²।