प्रवासी मुस्लिम समुदाय की मंडी में पहल, आपदा प्रभावितों के लिए उपायुक्त को भेंट किया 41 हजार का चैक 

अमर ज्वाला //मंडी

मंडी में आई आपदा के बाद प्रवासी मुस्लिम समुदाय ने इंसानियत और भाईचारे की मिसाल पेश की है। समुदाय के प्रतिनिधि इकबाल अली और उनके साथियों ने आपदा राहत कार्यों के लिए ₹41,000 का चेक मंडी के डीसी अपूर्व देवगन को सौंपा।

इस मौके पर नफीस मलिक, नौशाद मलिक, मुकरम अली, तालिब, हुसैन, वाजिद, और नूर मोहम्मद उपस्थित रहे। यह आर्थिक सहयोग एक भावनात्मक समर्थन भी है, जो दिखाता है कि सभी लोग इस आपदा में एक साथ खड़े

Oplus_16908288

*एकता का संदेश*

यह सहयोग एकता और भाईचारे का संदेश देता है, जो हिमाचल की संस्कृति को दर्शाता है। प्रवासी मुस्लिम समुदाय की इस पहल से पता चलता है कि सभी लोग इस धरती को अपना मानते हैं और मुश्किल समय में एक-दूसरे का साथ देते हैं।

आइए हम सब मिलकर इस मुश्किल घड़ी में ज़रूरतमंदों के लिए आगे आएं और एक-दूसरे की मदद करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *