सुंदरनगर//मंडी
एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने जानकारी दी कि सुंदरनगर निवासी उपेंद्र शर्मा पुत्र संतराम, गांव हंदेटी, बीबीएमबी कॉलोनी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि हाल ही में कंट्रोल गेट के पास एक निजी कंपनी की युवती कूपन बाँट रही थी और सरप्राइज गिफ्ट के नाम पर लकी ड्रा निकालने की बात कह रही थी।
एसडीएम ने इस मामले के संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु उपमंडलीय पुलिस अधिकारी सुंदरनगर को निर्देश जारी किए। इसके साथ ही जिला पर्यटन अधिकारी मंडी, खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर, जिला खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले अधिकारी मंडी तथा वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सुंदरनगर को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार में सभी होटल प्रबंधकों, पंचायत प्रतिनिधियों, पेट्रोल पंप मालिकों और नगर परिषद पार्षदों को सूचित करें कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति को पहचान और अनुमति के बिना कोई गतिविधि या कार्यक्रम संचालित न करने दें तथा इस विषय में लोगों को भी जागरूक करें।
एसडीएम ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखाई दे तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन या पुलिस को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
