अमर ज्वाला //मंडी
आईआईटी मंडी के 13वें दीक्षांत समारोह में ऐश्वर्या अध्याय को मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (M.Tech) की डिग्री से सम्मानित किया गया। यह समारोह 13 नवंबर, 2025 को आयोजित किया गया था, जिसमें कुल 604 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गईं। ऐश्वर्या अध्याय ने पारंपरिक पहाड़ी टोपी और पीले रंग के साड़ी जैसे परिधान पहनकर अपनी डिग्री प्राप्त की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीएसआईआर के पूर्व महानिदेशक प्रोफेसर शेखर मांडे ने छात्रों को विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। आईआईटी मंडी के निदेशक प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहरा ने बताया कि संस्थान की ड्रोन टेक्नोलॉजी लैब राष्ट्रीय सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
आईआईटी मंडी ने अपने 13वें दीक्षांत समारोह में उपलब्धियों से भरी 16 वर्ष की यात्रा को रेखांकित किया। इस समारोह में 292 स्नातक, 241 स्नातकोत्तर, 71 पीएचडी शोधार्थी सहित कुल 604 छात्रों को उपाधियां प्रदान की गईं ।
