*हिमाचल प्रदेश का गौरवपूर्ण प्रदर्शन: प्रथम राष्ट्रीय रोवर्स एवं रेंजर्स जम्बूरी में मील का पत्थर*
अमर ज्वाला//डैस्क
छत्तीसगढ़ राज्य के बालोद ज़िले में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के तत्वावधान में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर्स एवं रेंजर्स जम्बूरी का आयोजन दिनांक 9 जनवरी से 13 जनवरी तक अत्यंत सफलतापूर्वक एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक जम्बूरी में देश के विभिन्न राज्यों से 15,000 से अधिक रोवर्स एवं रेंजर्स ने सहभागिता कर राष्ट्रीय एकता, सेवा-भाव एवं नेतृत्व कौशल का प्रभावी प्रदर्शन किया।

इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में हिमाचल प्रदेश से कुल 240 रोवर्स एवं रेंजर्स ने भाग लिया, जो प्रदेश के 22 महाविद्यालयों, 02 विश्वविद्यालयों तथा 06 ओपन यूनिट्स से संबंधित थे। इन प्रतिभागियों के साथ वयस्क स्काउट-गाइड पदाधिकारियों ने भी सहभागिता कर विभिन्न प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में राज्य का गुलाबपूर्ण प्रतिनिधित्व किया।
मुख्य प्रतियोगिताओं में हिमाचल प्रदेश द्वारा निम्नलिखित ग्रेड प्राप्त किए गए—
– एथनिक फैशन शो – A ग्रेड
– बैकवुड्समैन कुकिंग – A ग्रेड
– कैम्प फायर कार्यक्रम – A ग्रेड
– लोक नृत्य – B ग्रेड
– स्टेट गेट – B ग्रेड
– प्रदर्शनी (एक्ज़ीबिशन) – B ग्रेड
– मार्च पास्ट (March Past) – B ग्रेड
– पायनियरिंग (Pioneering) – B ग्रेड
जम्बूरी के दौरान आयोजित इंटरनेशनल कल्चरल नाइट में हिमाचल प्रदेश की टीम द्वारा विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई, जिसमें राज्य की समृद्ध लोक-संस्कृति एवं परंपराओं को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर श्रीलंका स्काउट्स की सहभागिता ने कार्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया।

इसके अतिरिक्त जम्बूरी परिसर में आयोजित ट्राइबल कार्निवल इस आयोजन का प्रमुख आकर्षण रहा। इस कार्निवल में हिमाचल प्रदेश के प्रतिभागियों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा, लोक-नृत्य, लोक-संगीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने सांस्कृतिक सामर्थ्य एवं दम-खम का प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिसकी देश-विदेश से आए प्रतिभागियों एवं दर्शकों द्वारा सराहना की गई।
प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ इस जम्बूरी में यूथ फोरम, यूथ पार्लियामेंट, नाइट हाइक, एडवेंचर गतिविधियाँ, फन गेम्स, बौद्धिक कार्यक्रम, सतत विकास लक्ष्य (SDG) आधारित गतिविधियाँ तथा ग्लोबल डेवलपमेंट विलेज जैसी विविध एवं ज्ञानवर्धक गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं, जो युवाओं के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी रहीं।
यह जम्बूरी युवाओं में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, सेवा-भाव, राष्ट्रीय एकता एवं वैश्विक दृष्टिकोण के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक, प्रेरणादायी एवं मार्गदर्शक आयोजन सिद्ध हुआ। ऐसे आयोजनों के माध्यम से रोवर्स एवं रेंजर्स को समाज-निर्माण में सक्रिय एवं जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाते हैं।
समापन समारोह के दौरान सामाजिक-सांस्कृतिक प्रस्तुति के रूप में हिमाचल प्रदेश द्वारा पारंपरिक लोक नृत्य (फोक डांस) का भव्य मंचन किया गया, जिसे मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया और जिसकी विशेष सराहना की गई।
इस अवसर पर डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा, राज्य मुख्य आयुक्त, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, हिमाचल प्रदेश एवं निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग, हिमाचल प्रदेश ने जम्बूरी में भाग लेने वाले सभी रोवर्स, रेंजर्स एवं पदाधिकारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन, अनुशासित सहभागिता एवं सांस्कृतिक योगदान हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
