अमर ज्वाला //मंडी
वल्लभ राजकीय महाविद्यालय, मंडी की समृति ठाकुर ने बी.एससी. (मेडिकल) अंतिम वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। उन्होंने शानदार 9.74 सीजीपीए अर्जित कर बी.एससी. मेडिकल परीक्षा में टॉप किया है।
समृति ठाकुर, गृह निर्माण विभाग (PWD) में एस.डी.ओ. के पद पर कार्यरत श्री जी. आर. ठाकुर की पुत्री हैं, तथा उनकी माता श्रीमती प्रोमिल कंता, जी.सी.पी.एस. न्यू कॉलोनी, मंडी में क्लास हैड टीचर (CHT) के रूप में कार्यरत हैं।
समृति शुरू से ही पढ़ाई में तेज और विज्ञान के प्रति समर्पित रही हैं। उन्होंने अपनी सफलता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “यह उपलब्धि सिर्फ मेरी नहीं है। इसका श्रेय मैं अपने माता-पिता को देती हूं, जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया। साथ ही मैं हमारे आदरणीय प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिनका मार्गदर्शन सदैव प्रेरणादायक रहा, और विज्ञान विभाग के सभी शिक्षकों को, जिनकी मेहनत और मार्गदर्शन से मैं आज इस मुकाम तक पहुंच पाई हूं।”
उनकी इस सफलता से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा कॉलेज गौरवान्वित हुआ है। कॉलेज के प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएं और स्टाफ सभी ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
समृति का अगला लक्ष्य पीएच.डी. करना और वैज्ञानिक शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ना है। वह विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने का सपना देखती हैं।
उनकी यह उपलब्धि क्षेत्र की अन्य छात्राओं के लिए भी एक प्रेरणा है कि परिश्रम, समर्पण और सही मार्गदर्शन से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।