पटवारी के 70 रिक्त पदों के लिए सेवानिवृत पटवारियों-कानूनगो से मांगे आवेदन

प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार राजस्व विभाग में लंबित कार्यों के निपटान के लिए सेवानिवृत्त पटवारी-कानूनगो की सेवाएं ली जाएंगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि मंडी जिले में वर्तमान में पटवारियों के 70 पद रिक्त हैं। इन पदों पर सेवानिवृत्त पटवारी-कानूनगो की निर्धारित शर्तों के आधार पर अस्थाई भर्ती की जाएगी। इसके लिए इच्छुक सेवानिवृत्त पटवारी और कानूनगो उनके कार्यालय में 29 जनवरी, 2024 सायं 5 बजे तक सादे कागज पर आवेदन कर सकते हैं। नियुक्ति के बाद उम्मीदवार को 25 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा तथा माह की समाप्ति पर एक दिन के आकस्मिक अवकाश का हकदार होंगे।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में इन पदों को 3 माह के लिए भरा जाएगा तथा इसे कार्य की दक्षता को देखते हुए आगे बढ़ाया जा सकता है। इच्छुक पात्र उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ सत्यापित दसवीं प्रमाण पत्र, सेवानिवृति प्रमाण पत्र तथा शपथ पत्र अवश्य संलग्न करें। उम्मीदवार द्वारा हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग में कम से कम 5 वर्षो की सेवा की हो तथा उनके विरूद्ध किसी प्रकार की अनुशासनात्क कार्यवाही लम्बित न हो। उम्मीदवार की आयु पद के विज्ञप्ति होने के समय 65 साल से अधिक न हो।
उपायुक्त ने बताया कि आवेदन पत्रों की संख्या विज्ञापित पदों से अधिक होने की स्थिति में तुलनात्मक कम आयु के अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह नियुक्ति अस्थाई है तथा संबंधित नियुक्ति अधिकारी द्वारा किसी भी समय समाप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस भर्ती से वर्तमान में पटवारियों की प्रोमोशन पर कोई असर नहीं होगा और प्रोमोशन की दृष्टि से इन पदों को खाली ही माना जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए उपायुक्त कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01905-222187 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *