मंडी प्रवास पर आए हाईकोर्ट के न्यायधीश अजय मोहन गोयल के सम्मान में जिला बार एसोसिएशन ने बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया। मुख्य अतिथी न्यायधीश अजय मोहन गोयल ने बार एसोसिएशन का इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के बड़े जिलों में से एक होने होने के कारण मंडी हमेशा प्रदेश उच्च न्यायलय की प्राथमिकता में रहता है। उन्होंने बार एसोसिएशन की प्रमुख मांग पर आश्वासित करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं को बैठने के लिए उचित स्थान मुहैया करने के लिए वह शीघ्र ही बार एसोसिएशन के सुझावों पर कार्यवाई सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा बार की अन्य मांगों के लिए भी वह उचित कदम उठाएंगे। जिला एवं सत्र न्यायधीश राजेश तोमर ने न्यायधीश अजय मोहन गोयल का मंडी प्रवास पर आने पर उनका स्वागत किया। इससे पूर्व जिला बार एसोसिएशन के प्रधान भंवर भारद्वाज ने मंडी जिला एवं सत्र न्यायलय के प्रशासनिक न्यायधीश होने के नाते न्यायधीश अजय मोहन गोयल को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। उन्होंने इस मौके पर बार एसोसिएशन की समस्याओं को सांझा करते हुए इनका निराकरण करने का आग्रह किया। एसोसिएशन की उप प्रधान नीरजा ठाकुर और महासचिव लीला प्रकाश ने बताया कि बैठक में जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष पुरेन्द्र वैद्या, जिला एवं सत्र न्यायधीश (फैमिली कोर्ट) जिया लाल आजाद, अतिरिक्त सत्र न्यायधीश पी सी राणा, शीतल शर्मा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सूर्य प्रकाश. प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य देशराज शर्मा, पूर्व सदस्य नरेन्द्र गुलेरिया सहित सभी न्यायिक अधिकारी, लोक अभियोजक तथा बार एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे।
हाईकोर्ट के न्यायधीश अजय मोहन गोयल के सम्मान में बैठक आयोजित
