***सरदार पटेल विश्वविद्यालय के नए वीसी होंगे डॉ ललित अवस्थी,
अमर ज्वाला // मंडी
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने वीरवार 8 जनवरी को अधिसूचना जारी कर प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी को सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी का नया कुलपति नियुक्त किया है। एसपीयू मंडी के नए कुलपति पर ललित कुमार अवस्थी के नाम अधिसूचना जारी होते ही चारों तरफ यही चर्चा शुरू हो गई कि एसपीयू के नए कुलपति कहां से आए किसके करीबी हैं।
गुरुवार को राजभवन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, वर्तमान में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान श्रीनगर (उत्तराखंड) के निदेशक प्रोफेसर एलके अवस्थी को उनके शामिल होने की तारीख से तीन साल की अवधि के लिए एसपीयू मंडी का कुलपति नियुक्त किया गया है।
एसपीयू के नए कुलपति इससे पहले प्रोफेसर ललित अवस्थी ने एनआईटी हमीरपुर में कंप्यूटर विज्ञान के विषय को पढ़ाया है। और इसके कार्यकारी निदेशक भी रहे, इसके अलावा, जेएलएन इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदर नगर और सरकारी इंजीनियरिंग गुमा के प्रिंसिपल भी रहे।
मंडी शहर में तरह तरह की चर्चा ने जोर पकड़ा कि सरकार का आदमी या वही टीम जिन्होंने एसपीयू और प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों में फर्जी नियुक्तियों को अंजाम दिया हुआ है उसी टीम का करीबी है । शाम होते होते जानकारी यह भी आई कि प्रदेश सरकार के एक सीपीएस के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं, यह भी बताया गया कि सरकार की पसंद बताया है।