मंडी से लोकसभा चुनावों के लिए किस दल का कौन उम्मीदवार मजबूत ?

सुभाष ठाकुर*******

देश में 18वीं लोकसभा चुनावों की घोषणा केंद्रीय चुनाव आयोग 13 मार्च 2024 के बाद कभी भी कर सकता है।

हिमाचल प्रदेश में चार संसदीय क्षेत्रों में हमीरपुर ,कांगड़ा तथा शिमला बीजेपी के सांसद हैं तो मंडी संसदीय क्षेत्र से एक मात्र सत्तासीन कांग्रेस पार्टी की सांसद रानी प्रतिभा सिंह सांसद हैं।

मंडी संसदीय क्षेत्र से होने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की उम्मीदवार हो सकती है और बीजेपी की तरफ एक मात्र नेता पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की सांसद रानी प्रतिभा सिंह को कड़ी टक्कर ही नही बल्कि जीत की भी प्रबल संभावना देखी जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर के अलावा बीजेपी का कोई भी चेहरा कांग्रेस के उम्मीदवार रानी प्रतिभा सिंह , पूर्व मंत्री कौल सिंह तथा लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य को हराना मुश्किल होगा । क्योंकि मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के तीन नाम पैनल में रखे हुए हैं।

मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के यूं तो बहुत से नामों की चर्चा भी चल रही है । नेता प्रतिपक्ष के बाद बीजेपी में सबसे मजबूत दूसरे नेता ,पूर्व मंत्री सदर विधायक अनिल शर्मा भी बेहद मजबूत उमीदवार देखा जा रहा है क्योंकि हिमाचल प्रदेश में लगभग 29 ब्राह्मण समुदाय से अनिल शर्मा की दावेदारी देखी जा सकती है ।नेता प्रतिपक्ष लोकसभा चुनाव लडने के लिए बार बार इनकार करते आए हैं ऐसे स्थिति में अनिल शर्मा , कंगना, महेश्वर सिंह, अजय राणा , आश्रय शर्मा तथा अनुराग ठाकुर के करीबी मंडी सदर के उपमंडल अध्यक्ष राजा सिंह मल्होत्रा भी संघ के बड़े नेताओं से दिल्ली में मुलाकात कर आए बताए जा रहे हैं।

मंडी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस और बीजेपी में में कई नाम सामने आ रहे हैं लेकिन बीजेपी और कांग्रेस में मुकाबला सिर्फ रानी प्रतिभा सिंह और नेता प्रतिपक्ष के बीच हुआ तो नेताप्रतिपक्ष का पलड़ा कई मायनों से भारी देखा जा रहा है।

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के चलते सांसद और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रानी प्रतिभा सिंह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और हाईकमान को अनेकों बार संगठन के नेताओं को सरकार में शामिल करने की आवाज बुलंद करती रही लेकिन पार्टी हाईकमान और प्रदेश सरकार ने अपनी ही पार्टी की प्रदेशाध्यक्षा की आवाज को अनसुना करते रहे। जिसके चलते मंडी संसदीय क्षेत्र से रानी प्रतिभा सिंह का चुनाव में उतरना अभी तय नहीं माना जा रहा है।

17वीं लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने हिमाचल की चारों संसदीय क्षेत्रों में प्रचंड जीत कर सभी लोकसभा सीटों से बीजेपी के उम्मीदवारों ने पहली बार लाखों वोटों के साथ जीत दर्ज कर कई रिकॉर्ड तोड़ कर हिमाचल में जीत का नया इतिहास लिखा हुआ था।

लेकिन मंडी संसदीय क्षेत्र से दो बार के सांसद स्वर्गीय राम स्वरूप शर्मा के निधन होने के बाद जो उपचुनाव हुए हैं उसमें बीजेपी के बदल इंजन की तब हवा निकली जब प्रदेश में बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के संसदीय क्षेत्र मंडी संसदीय सीट पर ही उपचुनाव से हार का सामना करना पड़ा।

उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को कांग्रेस की सांसद प्रतिभा सिंह ने भाजपा कैंडिडेट और कारगिल वॉर के हीरो रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशहाल सिंह को 7490 वोटों से हराया। प्रतिभा सिंह को कुल 3 लाख 69 हजार 565 और ब्रिगेडियर खुशहाल सिंह को 3 लाख 62 हजार 75 वोट मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *