सुभाष ठाकुर******
कांग्रेस से बागी हुए छः पूर्व विधायकों को आज बीजेपी ने उन सभी कांग्रेस के पूर्व विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी ने टिकेट दे कर उपचुनावों का उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
उपचुनावों के उम्मीदवार बनाए जाने के बाद बीजेपी के अपने ही नेताओं ने अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
जिला लाहौल स्पीति से पूर्व मंत्री बीजेपी नेता डॉक्टर रामलाल मारकंडे ने एक जनसभा का आयोजन कर अपने समर्थकों की राय ले कर उपचुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।
डॉक्टर रामलाल मारकंडे ने कहा कि वह लाहौल स्पीति के भविष्य और विकास के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे। उन्होंने अपनी बीजेपी पार्टी पर यह आरोप लगाया है कि पिछले दिन तक बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व उन्हे लोकसभा चुनावों का प्रचार करने के लिए बोलता रहा ।जब उन्होंने पार्टी नेताओं से पूछा कि कांग्रेस को धोखा दे कर पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल हुए है क्या पार्टी उन्हे उपचुनावों का टिकेट तो नही देगी । उन्होंने कह कि पार्टी नेताओं ने तन उनके साथ रवि ठाकुर को टिकेट देने के लिए इनकार किया था लेकिन जैसे वह लाहौल पहुंचे तो पीछे से उन्हें बीजेपी ने उन सभी बागी कांग्रेस विधायकों को पार्टी का टिकेट दे डाला है।
डॉक्टर रामलाल मारकंडे ने रवी ठाकुर पर एक अन्य पार्टी के नेता का नाम लेकर कहा कि 50 करोड़ लेकर उन्होंने पार्टी बदली हुई है
उन्होंने कहा कि बीजेपी के ऐसे भ्रष्टाचार का वह पूरी तरह से विरोध करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि वह चुनाव हर हाल में लड़ेंगे चाहे कांग्रेस से ही क्यों नही लड़ना पड़े तो उनके समर्थकों द्वारा भी डॉक्टर रामलाल मारकंडे का समर्थन करते हुए कहा कि वह उनके साथ हमेशा की तरह खड़ा रहेंगे।
देखना यह होगा कि बीजेपी उम्मीदवार रवि ठाकुर उपचुनावों में किस मुद्दे को लेकर चुनावी रण में जायेंगे ।
लाहौल की जनता ने उन्हें विधायक पांच साल के लिए कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर अपना मतदान दे कर विधानसभा भेजा हुआ था।
रवी ठाकुर कांग्रेस की सरकार बनते ही लाहौल के विकास के लिए अपनी कांग्रेस सरकार से शुरू से तीखी बयान बाजी पर उतर चुके थे ।
रवी ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर दो बार जबरदस्त हमला बोला हुआ था सरकार बनते ही पहले चार माह में दिए हुए बयान में कहा था कि छोटा बच्चा जैसे बिना दांत के साथ होता है उनकी कांग्रेस सरकार भी वैसे ही चल रही है।
रवी ठाकुर ने दूसरा बयान तब दिया था जब भारी बरसात के दौरान रवी ठाकुर स्पीति की पिन वैली में फंसे हुए थे एक वीडियो में माध्यम से वहां से अपनी ही सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए कि लाहौल के विधायक की बात अधिकारी नही सुन रहे हैं 20 वर्ष पुरानी मशीनरी भेजी हुई है चल नही रही एक ही रोड लाहौल में ठीक नही हो रहा है।
लाहौल में रवी समर्थकों के काम भी नही होंगे थे सरकार और रवी ठाकुर के सम्बंध भी धर्मशाला, सुजानपुर तथा बड़सर के विधायकों जैसे ही चले रहे ।