पिछले कल जिला पुलिस मण्डी की बिशेष अन्वेषण इकाई द्वारा पुलिस थाना सदर मण्डी के अंतर्गत पंधियूं में हरनाम सिंह निवासी मण्डी, हंसराज निवासी जोगिन्द्रनगर तथा हितेश कुमार निवासी मण्डी से 22.3 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया है । तीनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना सदर मण्डी में ND&PS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करके गिरफ्तार कर लिया गया है । उपरोक्त आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश करवाकर 03 दिन पुलिस हिरासत ली गई है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।