बंसी लाल बने पटवार एवं कानूनगो महासंघ सब यूनिट चच्योट के प्रधान

पटवार एवं कानूनगो महासंघ सब यूनिट चच्योट की कार्यकारिणी का गठन हरदेव सिंह कानूनगो बाग की अध्यक्षता में किया गया । जिसमें निम्न पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया । बंसी लाल चौहान क्षेत्रीय कानूनगो नाचन तहसील चच्योट को अध्यक्ष बनाया गया। वहीं सचिव राजकुमार ग्रामीण राजस्व अधिकारी नाडी तहसील चच्योट स्थित गोहर को बनाया गया । उपप्रधान

खुबराम एस.डी.के. उपमण्डलाधिकारी कार्यालय चच्योट स्थित गोहर और
कोषाअध्यक्ष विजय कुमारी ए.ओ.के. तहसील चच्योट चुने । वरिष्ठ सलाहकार कृष्ण कुमार भू अभिलेख कानूनगो उपमण्डलाधिकारी कार्यालय चच्योट व निर्मला देवी क्षेत्रीय कानूनगो स्यांज को बनाया गया। वहीं जिला प्रतिनिधि रमेश कुमार कार्यालय कानूनगो तहसील चच्योट तथर फिरोजखान 2 ग्रामीण राजस्व अधिकारी कोहलू को बनाया। प्रैस सचिव की जिम्मेदारी कृष्ण ग्रामीण राजस्व अधिकारी सरोआ तहसील चच्योट व कार्यलय सचिव रीना कुमारी ग्रामीण राजस्व अधिकारी गौवी तहसील चच्योट को दी गई। प्रैस प्रवक्ता गौरव कुमार ग्रामीण राजस्व अधिकारी शाला तहसील चच्योट । सदस्य यशवन्त सिंह ग्रामीण राजस्व अधिकारी बस्सी , देवाशिष जमवाल ग्रामीण राजस्व अधिकारी मझोठी व मनोज कुमार ग्रामीण राजस्व अधिकारी स्यांज तहसील चच्योट स्थित गोहर को बनाया गया। नव नियुक्त अध्यक्ष बंसी लाल चौहान ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है उसे में ईमानदारी से निभाऊंगा । सभी को साथ लेकर चलूंगा और कानूनगो व पटवारी की समस्याओं को सरकार के समक्ष विस्तार पूर्वक रखेंगे । ताकि राजस्व विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं का निर्वाण शीघ्र हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *