निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने कहा कि सरकार चुनने में मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार ही नहीं है बल्कि हमारा कर्तव्य भी है। उन्होंने आगामी 1 जून को अधिक से अधिक मतदाताओं से मतदान करने का भी आह्वान किया है आज मतदाता जागरूकता को लेकर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत नोडल अधिकारी डा० कल्याण चंद मंडोत्ररा की अध्यक्षता में द्रंग विधानसभा क्षेत्र के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिवाबदार और घराण में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
इस दौरान स्कूल मे छात्र – छात्राओं के लिए नारा लेखन और पेटिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई और सेल्फी प्वाइंट भी लगाया गया जिसको लेकर छात्रों में काफी उत्साह दिखा
उन्होंने कहा कि मत प्रतिशत बढ़ाने में युवा एवं नए मतदाताओं की अहम भूमिका है। ऐसे में सभी युवा मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान में भाग लेने का आह्वान किया। साथ ही समाज के दूसरे लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का भी आग्रह किया। शिवर में बच्चों के द्वारा 1 जून को मतदान करने के लिए निमंत्रण पत्र भी तैयार किए गए जो वह अपने माता-पिता और रिश्तेदारों को देगे
शिविर मे मतदाताओं को बिना किसी भेदभाव, स्वतंत्र व निष्पक्ष होकर मतदान करने का भी आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने मतदान में भाग लेने के लिए सभी उपस्थित प्रशिक्षु अध्यापकों को शपथ भी दिलाई। साथ ही कहा कि जो युवा 1 अप्रैल, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं तथा नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो वे आगामी 4 मई तक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं।