***ज़िला परिषद कर्मियों से एक दिन में काम करने का किया था वादा अब निकाल रहे नौकरी से : जय राम ठाकुर
अमर ज्वाला //मंडी
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब सुखविंदर सिंह सुक्खू विपक्ष में थे उस समय इन कर्मचारियों के बीच बैठकर कहते थे कि एक दिन का काम है। अब एक साल बाद उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। जब लोगों द्वारा धरना दिया गया तो उनकी बातें सुनने के बजाय उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दे रहे हैं। यह कहीं से भी न्याय संगत नहीं हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि ज़िला परिषद कर्मियों के मामले में कुछ तकनीकी समस्या है लेकिन ऐसा नहीं है कि उनका समाधान नहीं हो सकता है। कर्मचारियों की बातें सुनी ही नहीं गई इसलिए वे धरने पर बैठने को मजबूर हुए। 167 जेई को नौकरी से निकालना अन्याय है, अनुचित है। प्रदेश में हमेशा कर्मचारी अपनी माँगे रखते हैं। धरना प्रदर्शन करते रहते हैं। लेकिन इस तरह से नौकरी से निकालने की बजाय उनकी मांगो पर विचार किया जाता है, कोई रास्ता निकाला जाता है।
**ज़िला परिषद कर्मियों से एक दिन में काम करने का किया था वादा अब निकाल रहे नौकरी से : जय राम ठाकुर
